यूपी: धान खरीद के दौरान केंद्र प्रभारी ने किसान को पीटा, दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

लखनऊ, यूपी में धान खरीद के दौरान केंद्र प्रभारी ने किसान को पीट दिया। दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

शाहजहांपुर जिले में धान क्रय केंद्र पर धान खरीद के दौरान हुए विवाद में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है।

पुलिस उपाधीक्षक (पुवायां) नवनीत कुमार नायक ने सोमवार को  बताया कि 26 दिसंबर को पुवायां थाना अंतर्गत मुकीमपुर गांव के रहने वाले किसान चरणजीत सिंह ने पुवायां धान क्रय केंद्र पर अपना धान तौलवाया और उसके बाद जब वह केंद्र प्रभारी आशीष सिंह के पास रसीद लेने गये तो प्रभारी ने उनकी कथित तौर पर पिटाई कर दी। इसके बाद किसान पक्ष से भी मारपीट की गई।

नायक ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से हो रही मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें किसान तथा केंद्र प्रभारी आदि के बीच हाथापाई होते दिख रही है l

नायक ने बताया कि मामले में किसान चरणजीत की ओर से तथा केंद्र प्रभारी आशीष सिंह की ओर से मिली तहरीर के आधार अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर लिए गए हैं और जांच के बाद ही विधिक कार्रवाई की जाएगीl

Related Articles

Back to top button