यूपी: पीएसी जवानों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से मचा हड़कंप

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मेरठ में रविवार को छठी वाहिनी पीएसी के सात जवानों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से हड़कंप मच गया है।

लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कालेज के कोविड-19 विभाग के सर्विलांस अधिकारी डा विश्वास चौधरी ने बताया कि आज मिले सभी सात संक्रमितों में यहां रुड़की रोड स्थित छठी वाहिनी पीएसी के जवान शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि पीएसी कर्मियों के सम्पर्कों की जांच करवाई जा रही है जिससे उन्हें क्वारंटीन कराया जा सके। शनिवार रात मेरठ में पुलिस अधीक्षक नगर का गनर भी कोरोना संक्रमित पाया गया था।

मेरठ में अब तक 19 संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है और जिले में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 327 पहुंच गई है जबकि 114 संक्रमित ठीक होकर घर वापस भेजे जा चुके हैं।