Breaking News

यूपी : लखनऊ में केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट, कम से कम तीन मजदूर घायल

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट क्षेत्र में एक केमिकल फैक्ट्री में हुये धमाके में कम से कम तीन मजदूर घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने शुकवार को बताया कि आज देर शाम उत्तरदोना में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि फैक्ट्री में काम कर रहे तीन मजदूर घायल हो गये।

उन्होने बताया कि फैक्ट्री में केमिकल से भरा ड्रम तेज धमाके के साथ फट गया और विस्फोट होने से टीन शेड उड़ गया। उन्होने बताया कि मजदूरों को मामूली चोट आयी है जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। विशेषज्ञों की टीम विस्फोट के कारणों की जांच कर रही है।