यूपी : स्वास्थ्य कर्मियों ने किया आइसोलेशन वार्ड में डांस, वीडियो वायरल

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य कर्मियों का आइसोलेशन वार्ड में डांस का वीडियों वायरल होने से हड़कंप मच गया।

कासगंज में जहां एक ओर दिन प्रतिदिन कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है वही स्वास्थ्य कर्मियों की आइसोलेशन वार्ड से शराब के नशे में धुत होकर फिल्मी गानों पर मौत की तस्वीरे सामने आई हैं। जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रात को शराब के नशे में सवस्थ्य कर्मियों के फिल्मी गानों की धुनों पर डांस करनेका आरोप है। इस तरह की लापरवाही से ये स्वास्थ्य कर्मी खुद कोरोना संक्रमण को दावत देते नजर आ रहे हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 प्रतिमा श्रीवास्तव ने कहा कि यदि स्वास्थ्य कर्मी साधारण गाना सुन रहे हैं तो कोई खराब बात नही। यदि इसमें अश्लीलता आ रही है तो इनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। शराब के नशे में जो चूर हैं उनपर कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन सेंटर में इस तरह का कृत्य गलत है इनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

स्वास्थय कर्मियो ने बिना मास्क, बिना ग्लब्स, बिना सोशल डिस्टेंसिग के फिल्मी गीतों पर जमकर लगाये ठुमके। आइसोलेशन वार्ड में तैनात मरीजों ने ही वीडियो बनाकर किया वायरल। तस्वीरे सामने आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

Related Articles

Back to top button