Breaking News

यूपी : खादी वस्त्रों की अपार सफलता के बाद अब खादी के फुटवियर

लखनऊ , उत्तर प्रदेश सरकार खादी वस्त्रों की अपार सफलता के बाद अब शीघ्र ही खादी के फुटवेयर भी लोगों को आकर्षित करने की कार्ययोजना बना रही है।

अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा खादी एवं ग्रामोद्योग डा नवनीत सहगल ने बुधवार को दावा किया कि सरकार खादी फुटवेयर को बढ़ावा देने के लिए फुटवेयर निर्माताओं को हर सम्भव सहयोग व मदद देगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में खादी परिधानों के साथ-साथ अब खादी फुटवेयर को प्रमोट किया जायेगा। खादी का नया अवतरण होगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वोकल फाॅर लोकल संकल्प को पूरा करने में नई गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश ही पूरे देश में खादी फुटवेयर की पहली इण्डस्ट्री होगी।

प्रस्तुतिकरण के दौरान खादी फुटवेयर इण्डस्ट्रीज के प्रतिनिधियों ने अवगत कराया कि खादी फुटवेयर के निर्माण में खादी को विशेष प्राथमिकता दी जायेगी। फुटवेयर आकर्षक एवं स्किन फ्रेंडली भी होंगे। प्रतिनिधियों ने आगरा में खादी फुटवेयर इण्डस्ट्री की स्थापना की इच्छा प्रकट की। अपर मुख्य सचिव आश्वस्त किया कि उद्यम स्थापना में राज्य सरकार पूरा सहयोगी करेगी। साथ इस ही खादी फुटवेयर को ओडीओपी में शामिल किया जायेगा।