Breaking News

यूपी में अब तक 20 हजार से अधिक मरीज होम आइसोलेशन में

लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन की अनुमति दिये जाने के बाद अब तक 20 हजार से अधिक मरीजों को उपचार के लिये उनके घरों में रखा गया है।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने गुरूवार को यहां बताया कि राज्य में मरीजों की सुविधा को देखते हुए अब तक 20,103 मरीज होम आइसोलेशन की फैसलिटी का उपयोग कर चुके है इसमें से 5897 मरीज होम आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर चुके है। अभी भी 14,206 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

उन्होंने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 4698 नये मामले आये है। अब तक 63402 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं जबकि 43654 कोरोना के मामले एक्टिव हैं, जिसमें 14,206 मरीज होम आइसोलेशन, 1282 लोग प्राइवेट हास्पिटल में तथा 178 मरीज सेमी पेड फैसिलिटी में तथा इसके अतिरिक्त शेष कोरोना संक्रमित एल-1, एल-2, एल-3 के कोरोना अस्पतालों में है।

श्री प्रसाद ने बताया कि राज्य में टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में बुधवार को एक दिन में 87,348 सैम्पल की जांच की गयी, जिसमें 59,846 रेपिड एन्टीजन टेस्ट तथा शेष आर0टी0पी0सी0आर0, ट्रूनेट मशीन तथा अन्य विधि से जांच की गयी। कोविड-19 की जांच में 27 लाख का आकड़ा पार करते हुए राज्य में अब तक 27,97,687 सैम्पल की जांच की गयी है।

उन्होंने बताया कि पूल टेस्ट के तहत कुल 2054 पूल की जांच की गयी, जिसमें 1895 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 159 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गयी।

श्री प्रसाद ने बताया कि राज्य में सर्विलांस की कार्रवाई के तहत 2,21,673 सर्विलांस टीम द्वारा 1,57,94,134 घरों के 7,95,68,776 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 61,350 कोविड हेल्प डेस्क विभिन्न विभागों, निजी प्रतिष्ठानों, उद्योगों में स्थापित कर दिये गये है। इन कोविड हेल्प डेस्क के माध्यम से 3,12,972 लक्षणात्मक लोग मिलें।