नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वीडीओ एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। आयोग ने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक वेबसाइट पर जारी कर दिया है।
जिन अभ्यर्थियों ने ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक के पदों के लिए आवेदन किया था, वो सभी अपना एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.upsssc.gov.in से 23 दिसंबर तक यूपीएसएसएससी वीडीओ एडमिट कार्ड 2018 डाउनलोड कर सकते हैं।
आयोग द्वारा जारी नॉटिफिकेशन के मुताबिक यूपीएसएसएससी वीडीओ की परीक्षा 22 व 23 दिसंबर 2018 को दो पालियों में 16 जनपदों के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिया गया नॉटिफिकेशन देखें। VDO Admit Card डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर/लॉगिन आईडी और DOB/पासवर्ड भरना होगा।