नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 18 नवंबर को आयोजित की जाएगी. यूपीटीईटी उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के समय में बदलाव किया गया है. अब उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा 3 से 5:30 बजे होगी, पहले परीक्षा 2:30 से 5 बजे होनी थी. जबकि प्राथमिक स्तर की परीक्षा में कोई बलदाव नहीं किया गया है. प्राथमिक स्तर की परीक्षा निर्धारित समय 10 से 12:30 बजे तक होगी.
यूपीटेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके हैं. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, वे यूपी बेसिक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
यूपीटीईटी परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के अलावा 1 आईडी प्रूफ और 1 सर्टिफिकेट लेकर जाना होगा. उम्मीदवार को आवेदन के समय इस्तेमाल किया गया ओरिजनल आईडी प्रूफ ले जाना होगा. साथ ही बीटीसी या बीएड के किसी भी सेमेस्टर का कोई भी ओरिजनल मार्कशीट भी ले जानी होगी.