Breaking News

आखिर क्यों बदलना पड़ा खट्टर और अन्य मंत्रियों को अपना कार्यक्रम स्थल

चंडीगढ़, कृषि कानून के खिलाफ जारी आंदोलन के बीच मंगलवार को देश गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। किसानों के आंदोलन को देखते हुए ही अब हरियाणा सरकार ने अपने कार्यक्रमों में बदलाव किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और अन्य कुछ मंत्रियों के कार्यक्रम स्थल को बदल दिया गया है।

दरअसल, सीएम मनोहर खट्टर को पानीपत में एक कार्यक्रम में ध्वजारोहण करना था। लेकिन यहां किसानों ने उनके विरोध करने का ऐलान कर दिया। ऐसे में अब खट्टर, पानीपत की बजाय पंचकूला के एक कार्यक्रम में ध्वजारोहण करेंगे।

दूसरी ओर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला अब अंबाला में ध्वजारोहण करेंगे। कई जिलों के किसानों ने ऐलान किया है कि किसी भी मंत्री या नेता को ध्वजारोहण नहीं करने देंगे, जबकि कोई अधिकारी करना चाहिए तो झंडा फहरा सकते हैं।