लखनऊ ,उत्तर प्रदेश सरकार पीतल कारोबार को बढ़ावा देने के लिए यूपी ब्रासवेयर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कार्यकलापों में तेजी लायेगी।
अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम डा नवनीत सहगल ने शुक्रवार को कहा कि मुरादाबाद में पीतल के उत्पाद एक जिला-एक उत्पाद योजना मे शमिल है। इसलिए वहां कारपोरेशन की खाली भूमि पर ओडीओपी म्यूजियम बनाने का प्रस्ताव उपलब्ध करायें और मल्टीस्टोरी बिल्डिंग बनाकर उसको एक्सपोर्ट हब के रूप में विकसित किया जाये।
डा सहगल ने उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम (यूपीएसआईसी) के अधिकारियों को नया बिजनेस प्लान तैयार करने और लीज की प्रापर्टी को फ्रीहोल्ड करने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने प्रदेश भर में उद्यमियों की सुविधा के लिये राॅ-मटेरियल बनाने के भी निर्देश दिए है।
उन्होंने कहा कि कानपुर तथा गोमतीनगर, लखनऊ में निगम की भूमि पर ओडीओपी डिस्प्ले सेंटर की स्थापना का भी प्रस्ताव यथाशीघ्र प्रस्तुत किया जाय। डिस्प्ले सेंटर स्थापित होने से उद्यमियों को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने लिए शहर के मध्य में एक व्यवसायिक स्थल प्राप्त होगा।
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि यूपीएसआईसी द्वारा लघु औद्योगिक इकाइयों जिसमें ईंट, भट्ठे भी शामिल हैं के लिए कोयले का आवंटन प्रदान किया जा रहा है। इसके लिए शीघ्र ही कोल कोआर्डिनेटर की नियुक्ति की जायेगी। उन्होंने कहा कि यूपीएसआईसी द्वारा निजी क्षेत्र के सहयोग से पीपीपी के आधार पर औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किये जाने की योजना है। इसके तहत पांच एकड़ से 50 एकड़ की भूमि पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जायेगा। इसमें भू-स्वामी, सह विकासकर्ता एवं यूपीएसआईसी सहभागी होंगे।