बड़वानी, मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा में आज शाम मुंबई की अपराध शाखा पुलिस ने दो युवकों को वाहन चोरी के मामले में पकड़े जाने के उपरांत एक समुदाय विशेष की महिलाओं ने पुलिस थाने पर जमकर हंगामा किया।
सेंधवा के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस तरुणेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि मुंबई और ठाणे क्षेत्र से अपराध शाखा पुलिस का दल सेंधवा आया था और उन्होंने स्थानीय पुलिस की मदद से पुराने बस स्टैंड क्षेत्र से मुख्त्यार तथा अकरम नामक दो युवकों को उनके क्षेत्र में वाहन चोरी के मामले में हिरासत में ले लिया।