Breaking News

प्रधानमंत्री मोदी के लिए तीन दिनों में दूसरी बार, वाराणसी में वोट मांगने आये सीएम योगी

वाराणसी,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए तीन दिनों में दूसरी बार वाराणसी में वोट मांगने आये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर जमकर हमले किये।

यूपी में निकली हजारों पदों पर भर्तियां,जल्द करें आवेदन…

 गत आठ मई को दो दिवसीय दौरे पर यहां आए सीएम योगी ने चौका घाट स्थित गिरिजा देवी सांस्कृतिक संकुल में वकीलों के एक समूह को संबोधित करने के बाद उसी दिन देर शाम सेवापुरी क्षेत्र के बड़ौरा बाजार में एक चुनावी सभा को संबोधित किया था। अगले दिन नौ मई को संस्कृतिक संकुल में उन्होंने प्रबुद्ध जनों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री मोदी के लिए वोट मांगे थे।

मात्र 850 रुपये में अपने दुश्मन के साथ कर सकतें है ये काम….

उन्होंने विपक्ष की ओर इशारा करते हए कहा कि ‘भ्रष्टाचारी’ जेल जाने के डर से एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरे हैं, लेकिन जनता तय कर चुकी है कि उन्हें ईमानदार प्रधानमंत्री चाहिए। श्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोहनिया विधान सभा के काशीपुर में शनिवार रात एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी एवं समाजवादी पार्टी गठबंधन और कांग्रेस का एक ही एजेंडा है कि कैसे श्री मोदी को हराया जाये।

खेसारी लाल यादव ने सपना चौधरी के साथ किया ये काम,वीडियो हुआ वायरल..

पर सच्चाई यह है कि जनता उन्हें श्री मोदी को बतौर गुजरात मुख्यमंत्री करीब 15 साल और प्रधानमंत्री के तौर पर पांच वर्षों से देख रही है। अपने कार्यकाल में उन्होंने किस तरह से भ्रष्टाचार पर प्रहार करते हुए ‘सब का साथ, सबका विकास’ की नीति पर देश को आगे बढ़ाया। पांच वर्षों में देश की जनता उनसे बेहद खुश है और वह ‘एक बार फिर मोदी’ के नारे लगा रही है।

रेलवे ने निकाली बंपर वैकेंसी,जल्द करें आवेदन…

उन्होंने कहा कि अब तक के चुनाव रुझानों से उन्हें पता चला है कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी एवं उसके सहयोगी दल 2014 से भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे और श्री मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की मजबूत सरकार बनेगी। योगी ने कहा कि विपक्षी दलों के नेताओं को डर है कि कहीं फिर श्री मोदी की सरकार बन गई तो भ्रष्टाचारियों को जेल जाना पड़ेगा। इसी वजह से वे घबराये हुए हैं और प्रधानमंत्री पर अमर्यादि टिप्पणियां करने से भी बाज नहीं आ रहे।

दुनिया के सबसे बड़े इस देश के नोट पर छपी है गणेश जी की फोटो

उन्होंने कांगेस घोषणा पत्र के ‘न्याय’ के नारों की ओर इशारा करते हुए कहा कि कांग्रेस दशकों तक सत्ता में रहने के बाद भी जब गरीबों, महिलाओं और किसानों की परवाह नहीं की तो अब अबव उहें न्याय कैसे दिला पाएंगे, यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अब देश के विकास की याद आयी है, अब 55 साल तक वे सोये हुए थे।

महिला खा रही थी ये जिंदा जीव, जैसे ही लिया मुंह में फिर हुआ कुछ ऐसा, देखें वीडियो

मुख्यमंत्री ने कहा कि सच्चायी यह है कि इस लोक सभा चुनाव में कि कांग्रेस अपना अस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ रही है। कांग्रेस के नेता खुद भी स्वीकार कर रहे हैं कि वे ‘वोटकटवा’ हैं। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा, “जब देश में संकट आता है तो उन्हें नानी याद आती है और वह इटली चले जाते हैं।”

अपने चेहरे पर कॉकरोच रखकर तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं लोग,वजह जानकर रह जाएंगे हैरान..

बिना शादी के ही पिता बनने जा रहे हैं सलमान खान….

महिला ने अपने पास छिपा रखा था मगरमच्छ, ऐसे चला पता