योगी सरकार की मंत्री स्वाति सिंह ने सीओ को धमकाया,ऑडियो वायरल
November 16, 2019
लखनऊ,भारतीय जनता पार्टी से पहली बार विधायक बनने के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री स्वाति सिंह के अंदाज बदले से हैं.उनका लखनऊ में सीओ कैंट बीनू सिंह के बीच बातचीत का 36 सेकेंड का ऑडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
धोखाधड़ी मामले में फंसे अंसल ग्रुप के खिलाफ एक एफआईआर को लेकर लखनऊ में सीओ कैंट को धमकी देने के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंत्री स्वाति सिंह को तलब कर लिया है. साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी से पूरे मामले में रिपोर्ट भी मांगी है. उधर सीओ कैंट को धमकाने के मामला सामने आने के बाद मंत्री स्वाति सिंह मीडिया को अपने आवास पर देख गुस्से से लाल हो गईं.
मंत्री स्वाति सिंह मीडिया को देखते ही अपने आवास से कमरे में चली गईं. इस दौरान स्वाति सिंह मंत्री के स्टाफ ने मीडिया से बदसलूकी की. मीडियाकर्मियों को धक्का-मुक्की कर आवास से बाहर कर दिया गया. मंत्री स्वाति सिंह ने इस दौरान न्यूज 18 पर अपना पक्ष रखने से साफ मना किया.
बता दें अंसल ग्रुप के खिलाफ दर्ज एक नई एफआईआर को लेकर योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह ने लखनऊ में सीओ कैंट को फोन पर कथित तौर पर धमकी देने का ऑडियो वायरल हो गया है. इस ऑडियो में मंत्री स्वाति सिंह सीधे तौर पर सीओ को एफआईआर खत्म करने की हिदायत देती हुई सुनाई दे रही हैं. साथ ही वह ये भी कह रही हैं कि एक दिन आकर बैठ लीजिएगा, अगर यहां पर काम करना है तो. उधर ऑडियो वायरल होने के बाद मामले में डीजीपी ओपी सिंह ने एसएसपी, लखनऊ से रिपोर्ट तलब कर ली है.