Breaking News

योगी सरकार की मंत्री स्वाति सिंह ने सीओ को धमकाया,ऑडियो वायरल

लखनऊ,भारतीय जनता पार्टी से पहली बार विधायक बनने के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री स्वाति सिंह के अंदाज बदले से हैं.उनका लखनऊ में सीओ कैंट बीनू सिंह के बीच बातचीत का 36 सेकेंड का ऑडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

अब सरकारी कर्मचारियों को भी मुफ्त मिलेगा रसोई गैस कनेक्शन

धोखाधड़ी मामले में फंसे अंसल ग्रुप के खिलाफ एक एफआईआर को लेकर लखनऊ में सीओ कैंट को धमकी देने के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंत्री स्वाति सिंह को तलब कर लिया है. साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी से पूरे मामले में रिपोर्ट भी मांगी है. उधर सीओ कैंट को धमकाने के मामला सामने आने के बाद मंत्री स्वाति सिंह मीडिया को अपने आवास पर देख गुस्से से लाल हो गईं.

प्रदूषण पर बच्चे ने लिखा ऐसा निबंध,सुनकर रह जाएंगे हैरान…

मंत्री स्वाति सिंह मीडिया को देखते ही अपने आवास से कमरे में चली गईं. इस दौरान स्वाति सिंह मंत्री के स्टाफ ने मीडिया से बदसलूकी की. मीडियाकर्मियों को धक्का-मुक्की कर आवास से बाहर कर दिया गया. मंत्री स्वाति सिंह ने इस दौरान न्यूज 18 पर अपना पक्ष रखने से साफ मना किया.

पहली बार गुलाबी गेंद से खेलेगी भारतीय टीम, विराट कोहली ने दी ये खास प्रतिक्रिया

बता दें अंसल ग्रुप के खिलाफ दर्ज एक नई एफआईआर को लेकर योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह ने लखनऊ में सीओ कैंट को फोन पर कथित तौर पर धमकी देने का ऑडियो वायरल हो गया है. इस ऑडियो में मंत्री स्वाति सिंह सीधे तौर पर सीओ को एफआईआर खत्म करने की हिदायत देती हुई सुनाई दे रही हैं. साथ ही वह ये भी कह रही हैं कि एक दिन आकर बैठ लीजिएगा, अगर यहां पर काम करना है तो. उधर ऑडियो वायरल होने के बाद मामले में डीजीपी ओपी सिंह ने एसएसपी, लखनऊ से रिपोर्ट तलब कर ली है.

केंद्री सरकार के कर्मचारियों को मिल सकता है ये बड़ा तोहफा…..

वायरल ऑडियो में सुनाई दे रहा है कि कोई शख्स सीओ को फोन कर कह रहा है कि माननीय मंत्री स्वाति सिंह

बात करेंगीं. इसके बाद कॉल पर स्वाति सिंह आती हैं.

स्वाती सिंह- सीओ साहब, क्या आपने अंसल पर कोई एफआईआर लिखी है?

सीओ- हां, एक एफआईआर लिखी है.

इस राज्य मे मनाया गया रसगुल्ला दिवस, विविध प्रकार के रसगुल्ले किये गये प्रदर्शित

स्वाति सिंह- क्यों लिखा आपने? क्या आपको पता नहीं है कि ऊपर से आदेश है कि कोई एफआईआर लिखा नहीं जाएगा. चारे फर्जी

एफआईआर लिखे जा रहे हैं उसके ऊपर.

सीओ- वो तो जांच करके एफआईआर लिखी गई है.

मंत्री- कौन सी जांच हो गई भाई? इतना हाईप्रोफाइल केस है. जांच चल रही है, सीएम साहब तक के संज्ञान में ये चीजें हैं. आप कौन सी जांच

कर दीं, चार दिन आए हुए हुआ आपको?

यूपी में योगी सरकार इन जानवरों की नसबंदी काे लेकर चलाएगी बड़ा अभियान

सीओ- पहले की एप्लीकेशन है न, 5-6 महीने पहले की.

मंत्री- अरे फर्जी है ये सब, खत्म कीजिए इसको. एक दिन आकर बैठ लीजिएगा, अगर यहां पर काम करना है तो. ठीक है. मैं गलत काम नहीं

बोलती हूं. पता कर लीजिएगा.

सीओ- ठीक है.

मुलायम सिंह यादव के परिवार मे हुआ बड़ा हादसा, डॉक्टरो की टीम जुटी

योगी सरकार ने इन प्रस्तावों पर लगाई मुहर,इनको होगा फायदा

अरे ये क्या हो गया दीपिका पादुकोण को…..