आपको जल्द ही मिल सकता है इस ग्रह पर रहने का मौका,जानिए पूरा विवरण……
November 16, 2018
पैरिस ,धरती के सबसे पास के एक सौरमंडल में ‘सुपर अर्थ’ मिला है. हालांकि इसके सौरमंडल की बनावट हमारे सौरमंडल से काफी अलग है. साथ ही यह पृथ्वी जैसा ग्रह, पृथ्वी से बड़ा है लेकिन वरुण जैसे ग्रह से आकार में छोटा भी है. यह अपने कम चमकने वाले सूर्य से भी दूर है. वैज्ञानिकों को आशा है कि इस ग्रह के चारों ओर बर्फ की परत हो सकती है या फिर इसपर पानी हो सकता है.
खगोल विज्ञानियों ने सूर्य के निकटतम एकल तारे का चक्कर लगा रहे जमे हुए एक ‘सुपर अर्थ’ का पता लगाया है जिससे पृथ्वी के निकटतम पड़ोसी ग्रहों के बारे में जानकारियां सामने आ सकती हैं। ब्रिटेन के क्वीन मैरी लंदन यूनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार संभवत: चट्टानों वाला यह ग्रह धरती से भी बड़ा है और उसे ‘बर्नाड्स स्टार बी’ के नाम से जाना जाता है।
वैज्ञानिकों के मुताबिक, यह सुपर अर्थ अपने मेजबान तारे का 233 दिनों में चक्कर लगाता है। विज्ञान पत्रिका जर्नल में प्रकाशित इस अध्ययन के अनुसार यह ग्रह अपने मेजबान तारे से इतना दूर है जिसे ‘स्नो लाइन’ कहा जाता है। यानी इस दूरी पर पानी, अमोनिया, कार्बन डाइऑक्साइड जैसी चीजें ठंड की वजह से जम जाती हैं।
अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार, इस ग्रह की दशाएं पर्यावास क्षेत्र से परे हैं। पर्यावास क्षेत्र में द्रव पानी और संभवत: जीवन का अस्तित्व होता है। उन्होंने कहा कि इस ग्रह की सतह का तापमान शून्य से करीब 170 डिग्री सेल्सियस नीचे है । इसका मतलब है कि यह ऐसी जमी हुई दुनिया है जहां धरती जैसे जीवन के अनुकूल दशाएं नहीं हैं।