Breaking News

अखिलेश यादव कई विधायकों सहित, उन्नाव मे हुये गिरफ्तार

उन्नाव, सपा के पूर्व सांसद प्रदीप यादव से औरैया मुलाकात करने जा रहे, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव उन्नाव मे गिरफ्तार कर लिये गये.  उनके साथ कई एमएलसी भी गिरफ्तार किये गयें हैं. अखिलेश यादव आगरा- एक्सप्रेस वे से औरैय्या जा रहे थे.

 जांच रिपोर्ट ने केंद्रीय मंत्रियों को दी क्लीन चिट, ‘रोहित वेमुला’ को बताया गैर दलित…

आखिर दूरदर्शन- आकाशवाणी ने दिखा दिया कि, वे हो गये बीजेपी के सरकारी भोंपू 

पुलिस उनको लेकर पहले नवाब गंज गेस्ट हाउस की और गई फिर दूसरे स्थान कृषि विग्यान केंद्र पर ले गई. उनके साथ गिरफ्तार एम एलसी मे संतोष यादव सनी, आनंद भदौरिया, राजेश यादव आदि शामिल हैं. अखिलेश यादव सपा के पूर्व सांसद प्रदीप यादव से मुलाकात करने जा रहे थे, जिन्हें बुधवार को हंगामा व मारपीट करने के आरोप में अवाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया था.

 यूपी में स्वाइन फ्लू को लेकर एडवाइजरी जारी, सभी स्कूलों पर लगी ये रोक…

आज होगी लखनऊ के किसानों की कर्जमाफी, जानिये कब होगी यूपी के सभी जिलों की ?

आज पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव औरैया एक्सप्रेसवे के रास्ते दौरा करने जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें उन्नाव में गिरफ्तार कर लिया. वे सपा के पूर्व विधायक प्रदीप यादव से औरैया मुलाकात करने वाले थे. जिनको, बुधवार को हंगामा व मारपीट करने के आरोप में अवाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. प्रदीप यादव को जिला पंचायत अध्यक्ष के नामांकन के दौरान बवाल होने के बाद गिरफ्तार किया गया था.

डिजिटल इंडिया की बात करने वाली, भाजपा के राज में आक्सीजन की कमी ?-अखिलेश यादव

नेताजी का अपमान न होता, तो आज प्रदेश और देश की राजनीति दूसरी होती-शिवपाल यादव

इससे पहले आज सुबह से ही सपा कार्यकर्ताओं ने कानपुर जीटी रोड पर जाम लगा कर हंगामा किया. कानपुर के शिवराजपुर के दुबियाना गांव के पास प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, एमएलती संजय लाठर विधायक अमिताभ बाजपेयी समेत कई नेता व कार्यकर्ता गिरफ्तार किए गए. इस दौरान उन्होने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और हंगामा किया. सभी गिरफ्तार लोगो को  कानपुर पुलिस लाईन ले जाया गया है.

समाजवादी किसी भी परिस्थिति में, अन्याय बर्दाश्त ना करें-मुलायम सिंह यादव

बच्चों की मौतों पर मानवाधिकार आयोग गंभीर, योगी सरकार से मांगी रिपोर्ट

हमें धर्मनिरपेक्ष भारत का निर्माण करना है- अखिलेश यादव