अखिलेश यादव ने यूं ही नहीं कहा, यूपी में बंदूकराज और गुजरात में पत्थरबाज-राजेंद्र चौधरी
August 6, 2017
लखनऊ, समाजवादी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि आज जो भी हालात पैदा किए गये हैं उससे लोकतांत्रिक प्रणाली के समक्ष ही गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने आज जारी बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश में बंदूकराज और गुजरात में पत्थरबाज होने की बात सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूं ही नहीं कही है। लोकतंत्र के विरूद्ध साजिश करके भाजपा ने आज जो हालात पैदा किए हैं उससे लोकतांत्रिक प्रणाली के समक्ष गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि एक तो भाजपा सरकार जनहित में कोई काम नहीं करना चाहती है दूसरे संसदीय जनतंत्र को ही चुनौती देने पर उतारू हो गई है। लगता है भाजपा बदहवासी में अपना भला बुरा सोचने की समझ खो चुकी है।
राजेंद्र चौधरी ने कहा कि लालच और भय लोकतंत्र के दुश्मन हैं। चूंकि इस व्यवस्था से जनता की तकदीर प्रभावित होती है इसलिए लोकतंत्र की पवित्रता बनाए रखना बेहद जरूरी है। सत्तारुढ दल और राजनीतिक दलों की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि वे उन तत्वों को निष्प्रभावी करें जो चुनाव की निष्पक्षता और पवित्रता से ही खिलवाड़ करते हैं।
समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि इधर निर्वाचित जनप्रतिनिधियों पर जिस तरह से दबाव बढ़े हैं और भयादोहन की परम्परा शुरू हुई है वह जनादेशों का खुला उल्लंघन करती है। उन्होने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में सत्ता पक्ष की तरह विपक्ष की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। विरोधी पक्ष सत्ता की एकाधिकारी प्रवृत्तियों पर अंकुश लगाने का दायित्व निभाता है। उसकी मर्यादा को तोड़ने और विरोध की आवाज को दबाने के लिए ही भाजपा विधायकों को तोड़ने और विपक्ष को कमजोर करने के काम में लग गई है क्योंकि भाजपा स्वयं भयभीत है।
सपा प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा अपने स्वार्थों को पूरा करने के लिए स्तरहीन राजनीति करते.करते नैतिक मूल्यों को ही तिलांजलि दे बैठी है। इससे स्वतंत्रता संग्राम के आदर्शों और मूल्यों की गरिमा को बट्टा लगता है। राजनीति सेवा का माध्यम है उसे व्यापार और लाभ कमाने की संस्था में परिवर्तित करने का खेल हो रहा है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने राजनीति में निष्ठा और शुचिता का जो समावेश किया है वह समाजवादी विचारधारा का ही अंग है।
उन्होंने कहा कि भाजपा को यह बात नहीं भूलनी चाहिए कि लोकतंत्र का अधिकार जनता के पास सुरक्षित है। जनता सब देख रही है। वह अब किसी के बहकावे में आने वाली नहीं है। बंदूकबाजों और पत्थरबाजों का लोकतंत्र में कोई भविष्य नहीं हो सकता। भाजपा ने अगर यह बात नहीं समझी तो उसे पछतावे के सिवाय कुछ हाथ नहीं लगेगा।