अखिलेश से कोई मतभेद नहीं, पूरी क्षमता से काम कर रही है सरकार: शिवपाल
August 16, 2016
एटा, उत्तर प्रदेश के कद्दावर मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से उनके मतभेद की खबरे निराधार हैं और सरकार अपनी पूरी क्षमता से जनकल्याण की योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है। यादव ने कन्या विद्याधन के वितरण के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने जनधन योजना के जरिए लोगों के बैंक खाते तो खुलवा दिए मगर उनकी जरूरतों के प्रति उदासीन रही। इसके विपरीत अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने समाजवादी पेंशन योजना की शुरूआत कर हर गरीब और जरूरतमंद के खाते में हर महीने 500 रुपए डालने का नेक काज किया।
गत दिनों सपा कार्यकर्ताओं और अधिकारियों के क्रियाकलापों पर तीखी टिप्पणी कर पार्टी से इस्तीफे की धमकी देने वाले कद्दावर नेता के सुर आज बदले नजर आए। उन्होने कहा कि मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन देने के लिए लैपटाप वितरण योजना, कन्या विद्याधन, मुफ्त इलाज की सुविधा और समाजवादी पेंशन योजना सहित राज्य सरकार की कई योजनाओं से सूबे की गरीब जनता लाभान्वित हो रही है।