अमेठी मे, स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर किया बड़ा हमला, पूछा ये सवाल ?
April 5, 2019
अमेठी , केन्द्रीय मंत्री और अमेठी सीट से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने अगस्टा वेस्टलैंड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम सामने आने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें इस पर जवाब देना चाहिये।
स्मृति ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि अगस्टा वेस्टलैंड में राहुल गांधी का नाम सामने आया है और टूजी स्पेक्ट्रम समेत कई घोटाले करने वालों से भी उनके रिश्ते की जानकारी पता चली है । उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस अध्यक्ष को जनता को बताना होगा कि हर वह व्यक्ति, जिसने देश को लूटा है उससे उनकी भागीदारी बाकायदा लिखा—पढ़ी में क्यों है।
अमेठी दौरे के पर आयी स्मृति ने जायस स्थित मलिक मोहम्मद जायसी शोध संस्थान में आयोजित भाजपा के पिछडा वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने सत्ता के लिए ऐसे लोगों से हाथ मिलाया जो देश का बंटवारा चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उसका मुस्लिम लीग से हाथ मिलाया जाना देश के प्रत्येक नागरिक का अपमान है। उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो राहुल को रामलला याद आ गए। केंद्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार बनी तो विदेश घूमने वालों को गंगा याद आने लगी। अमेठी के लापता सांसद को कभी भी अमेठी की जनता का सुख-दुख याद नहीं रहा।’’
केन्द्रीय कपड़ा मंत्री ने कहा, ‘‘यह अमेठी की आजादी और अमेठी के लापता सांसद को विदा करने का चुनाव है। नामदारों ने पिछले 55 सालों से अमेठी को केवल छला है। यहां के लोगों को बुनियादी सुविधाएं भी नही मिल सकी हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अमेठी परिवर्तन की ओर बढ़ चला है। अमेठी के लोग विकास चाहते हैं। इसलिए अमेठी ने मोदी और योगी पर भरोसा जताते हुए फैसला कर लिया है कि इस बार नामदारों की विदाई जरूर होगी।’’
अमेठी , केन्द्रीय मंत्री और अमेठी सीट से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने अगस्टा वेस्टलैंड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम सामने आने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें इस पर जवाब देना चाहिये।
ये है दुनिया का सबसे महंगा बर्गर, कीमत जानकर चौक जाएंगे आप….
हाल ही में खोजा गया मानव शरीर का ये अज्ञात अंग,जाने शरीर के उस नए ‘अंग’ के बारे में..
स्मृति ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि अगस्टा वेस्टलैंड में राहुल गांधी का नाम सामने आया है और टूजी स्पेक्ट्रम समेत कई घोटाले करने वालों से भी उनके रिश्ते की जानकारी पता चली है । उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस अध्यक्ष को जनता को बताना होगा कि हर वह व्यक्ति, जिसने देश को लूटा है उससे उनकी भागीदारी बाकायदा लिखा—पढ़ी में क्यों है।
स्मार्टफोन स्क्रीन पर होते हैं टॉयलेट सीट से कई गुना ज्यादा कीटाणु, रिसर्च में खुलासा
इस देश में गायों के लिए बनाए गए शौचालय…
अमेठी दौरे के पर आयी स्मृति ने जायस स्थित मलिक मोहम्मद जायसी शोध संस्थान में आयोजित भाजपा के पिछडा वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने सत्ता के लिए ऐसे लोगों से हाथ मिलाया जो देश का बंटवारा चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उसका मुस्लिम लीग से हाथ मिलाया जाना देश के प्रत्येक नागरिक का अपमान है। उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो राहुल को रामलला याद आ गए। केंद्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार बनी तो विदेश घूमने वालों को गंगा याद आने लगी। अमेठी के लापता सांसद को कभी भी अमेठी की जनता का सुख-दुख याद नहीं रहा।’’
पेटीएम दे रहा है रोज इतने रुपये कामने का सबसे बड़ा मौका ,ऐसे करें
टीवी देखने वालो के लिए बड़ी खुशखबरी,फ्री में मिल रहा ये प्लान…
केन्द्रीय कपड़ा मंत्री ने कहा, ‘‘यह अमेठी की आजादी और अमेठी के लापता सांसद को विदा करने का चुनाव है। नामदारों ने पिछले 55 सालों से अमेठी को केवल छला है। यहां के लोगों को बुनियादी सुविधाएं भी नही मिल सकी हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अमेठी परिवर्तन की ओर बढ़ चला है। अमेठी के लोग विकास चाहते हैं। इसलिए अमेठी ने मोदी और योगी पर भरोसा जताते हुए फैसला कर लिया है कि इस बार नामदारों की विदाई जरूर होगी।’’