अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटी ने, बुश टीम की सदस्य को अपने साथ जोड़ा

न्यूयॉर्क, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और विशेष सलाहकार इवांका ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के प्रशासन की पूर्व सदस्य को चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में अपनी टीम में शामिल किया है।

पोलिटिको की शुक्रवार की रिपोर्ट के मुताबिक, इवांका ने बुश प्रशासन में काम कर चुकी जूली रैडफोर्ड को चीफ ऑफ स्टाफ बनाया है। ट्रंप की विशेष सलाहकार इवांका की टीम में डीना पॉवेल भी हैं, जो बुश प्रशासन में चीफ ऑफ पर्सनल ऑफिस रह चुकी हैं। न्यू ऑरलियान्स में रहने वाली रैडफोर्ड इससे पहले फ्लोरिडा, लुसियाना और टेक्सास में गोल्डमैन साक्स के कार्यक्रमों में काम कर चुकी हैं। रिपोर्ट के अनुसार पॉवेल ने कहा, वह एक बेहद प्रतिभाशाली महिला हैं। मैंने प्रत्यक्ष तौर पर नई और अभिनव योजनाएं विकसित करने और सफल परिणामों सहित उन योजनाओं को निष्पादित करने की उनकी क्षमता देखी है।