Breaking News

आई एस प्रमुख अबु बकर अल-बगदादी के खाने में जहर, हालत गंभीर

is-chief-abu-bakar-al-bagdadiबगदाद, आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के प्रमुख अबु बकर अल-बगदादी के खाने में पर जहर मिला दिया गया है. इसके बाद से उसकी हालत गंभीर है. सूत्रों के मुताबिक, निनेवेह के बेआज जिले में बगदादी तथा आईएस के तीन अन्य कमांडरों के लिए बने भोजन में जहर मिला दिया गया था.

‘डेली मेल’ ने इराक की एक समाचार एजेंसी के हवाले से कहा, ‘बगदादी सहित चार आतंकवादी गंभीर रूप से जहर के असर में हैं और उन्हें किसी अज्ञात जगह पर भेजा गया है’. कहा जा रहा है कि आईएस ने खाने में जहर मिलाने वाले को पकड़ने के लिए एक अभियान की शुरुआत की है. तीन अन्य कमांडरों की पहचान का पता नहीं चल पाया है.

बगदादी को आतंकी संगठन अल-कायदा को तोड़कर आईएस के रूप में स्वतंत्र संगठन बनाने का जिम्मेदार माना जाता है, जो दुनिया का सबसे कुख्यात व धनी जेहादी संगठन है. बगदादी के नेतृत्व में आईएस साल 2013 में पूरी सीरिया और इराक के अधिकांश हिस्सों में फैल गया. हवाई हमलों में बगदादी के कई बार घायल होने की खबरें आईं और उसे मृत भी मान लिया गया, लेकिन हर बार वह बच निकला. अमेरिका ने अक्टूबर 2011 में बगदादी को आधिकारिक रूप से आतंकवादी घोषित किया और उसे पकड़ने या मारने के लिए सूचना देने वाले को 1 करोड़ डॉलर का इनाम घोषित किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *