लखनऊ , 02 फरवरी 2018, रात्रि आठ बजे तक के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं-
लखनऊ, उत्तर प्रदेश कि योगी सरकार ने आईएएस अधिकारियों के तबादले के बाद अब आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिया है. योगी सरकार ने 26 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इनमें लखनऊ के पुलिस महानिदेशक विश्वजीत महापात्र और वाराणसी के अपर पुलिस महानिदेशक पीवी रामशास्त्री भी शामिल हैं. इसी कड़ी में एसके भगत को आईजी क्राइम लखनऊ बनाया गया हैं
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने बड़ा खुलासा करते हुये बताया कि उनके बारे मे अफवाह उड़ायी जा रही है। उन्होने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि मैं समाजवादी पार्टी का विधायक हूं। परिवार मे चल रही रार के कारण शिवपाल सिंह यादव के बारे मे अफवाहों का बाजार एकबार फिर गर्म है।
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने अब अपनी राह बदल ली है अब वो राम मंदिर बनाने कि शपथ ले रहे है. आईपीएस अफसर का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह राम मंदिर बनाने की शपथ लेते नज़र आ रहे हैं. वीडियो लखनऊ यूनिवर्सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम का है. इसमें डीजी होमगार्ड के पद पर तैनात आईपीएस अफसर सूर्यकुमार शुक्ला नज़र आ रहे हैं.
लखनऊ, तीन लोकसभा सीटों और दो विधान सभा सीटों पर हुये उपचुनावों मे भाजपा के सफाये पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जबर्दस्त प्रतिक्रिया दी है। उन्होने ट्वीट कर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राजस्थान में अलवर से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ० करण सिंह यादव को बधाई दी है. साथ ही अखिलेश यादव ने भाजपा का भविष्य भी बताया है।
शिलांग, मेघायल विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पहली सूची में पार्टी ने 45 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. आज पार्टी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर उम्मीदवारों की सूची को शेयर किया है. इस सूची में पार्टी ने अपने कई दिग्गज नेताओं को दोबारा मौका दिया है. देखिए पूरी लिस्ट.
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद प्रो. रामगोपाल यादव का कार्यकाल अप्रैल 2018 मे समाप्त हो रहा है। एेसे मे उनके राजनैतिक भविष्य को लेकर सवाल उठ रहें हैं कि उनका अगला कदम क्या होगा। क्या सपा उन्हे दोबारा राज्यसभा भेजेगी या वह लोकसभा चुनावों मे ताल ठोकेंगे।
नयी दिल्ली, केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के नये कुलपति की नियुक्त कर दी गई है. प्रफेसर बी.ए.चोपडे को बनारस हिन्दू विश्विद्यालय का नया कुलपति बनाया गया है। चोपाडे अभी बाबा साहब अंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय के कुलपति हैं । विश्वविद्यालय के विजिटर एवं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस सप्ताह चोपड़े की नियुक्ति को मंजूरी प्रदान कर दी ।
नयी दिल्ली, केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने राजनीतिक दृष्टि से संवेदनशील बोफोर्स तोप सौदा दलाली कांड में आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ सारे आरोप निरस्त करने के दिल्ली उच्च न्यायालय के 2005 के फैसले को आज उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी। बोफोर्स तोप सौदा दलाली कांड में जांच ब्यूरो द्वारा याचिका दायर करना एक महत्वपूर्ण मोड़ है .