नई दिल्ली, आज शाम से दिल्ली-एनसीआर का मौसम बदलेगा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, बादल छाएंगे और हल्की बारिश भी शुरू हो सकती है। इसके बाद शनिवार और रविवार को तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, इससे उमस भी कम होगी और तापमान भी। दो तीन दिन की सुस्ती के बाद पांच और छह सितंबर को मानसून फिर जोर पकड़ेगा और अच्छी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। वहीं कहीं कहीं पर हल्की बारिश भी होगी और आंशिक रूप से बादल देखने को मिलेंगे। शनिवार और रविवार को मध्यम बारिश हो सकती है। इसके बाद बारिश फिर से हल्की पड़ जाएगी हालांकि सितंबर के पहले हफ्ते में बारिश होती रहेगी।
उधर, स्काईमेट वेदर के अनुसार दिल्ली एनसीआर का मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। सितंबर के पहले हफ्ते में बारिश की संभावना बनी रहेगी। मानसून टर्फ अभी दक्षिणी राजस्थान और मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है। अब यह उत्तर में जाएगी। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र भी विकसित हुआ है।