नई दिल्ली,इन सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. कई लाख सरकारी कर्मचारी अपने वेतन में वृद्धि की मांग कर रहे हैं. ये मांग लंबे समय से सरकार के सामने रखी जा रही है.
हालांकि इस पर सरकार अपने पिछले कार्यकाल में और इस साल के बजट दोनों में ही कोई फैसला नहीं ले पाई. लेकिन बता दें कि वेतन वृद्धि के इंतजार में बैठे कर्मचारियों को जल्द ही खुशखबरी मिलेगी. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, केंद्र सरकार के कर्मचारी, जो अभी भी सातवीं सीपीसी सिफारिशों से परे न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी की प्रतीक्षा कर रहे हैं, दशहरे के उत्सव के अवसर से पहले कुछ अच्छी खबरें प्राप्त कर सकते हैं.
मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी के बारे में केंद्र सरकार के कर्मचारियों की मांग पर विचार करने की उम्मीद है.