इस बार गर्मी में AC चलाने पर भी कम आएगा बिल,जानिए कैसे…
April 6, 2019
नई दिल्ली, जो लोग अपने घर में एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं उन्हें अक्सर ज्यादा बिल आने की समस्या होती है, ऐसे में या तो लोग AC चलाना बंद कर देते हैं या फिर ज़िंदगी भर ज्यादा बिजली का बिल भरते रहते हैं ऐसे में ये आपको जेब पर काफी भारी पड़ता है. अगर आप AC के बिल से परेशान हैं तो हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे जिससे आपके एयर कंडीशनर का बिल बेहद कम हो जाएगा.
एसी जब चलता है तो उसके सामने लगे फिल्टर में बहुत सारी धूल जमा हो जाती है. इसे साफ करना काफी आसान होता है. एसी के सामने वाले कवर को हटाते ही फिल्टर के दो पैड निकलते हैं. इन पैड को आसानी से निकाला जा सकता है और साफ किया जा सकता है. इसको साफ कर देने से एसी के कंम्प्रेसर पर दबाव कम पड़ता है और एसी बिजली कम खाता है.
एसी चलाते समय ज्यादातर लोग सीलिंग फैन यूज करते हैं. इस तरह उन्हें लगता है कि उनका कमरा काफी ठंडा हो गया है. हालांकि इस तर हसे सीलिंग फैन चलाने से ठंड काफी तेजी से कमरे से बाहर भी निकलती रहती है, जिसके कारण ऑटोकट होने पर बहुत जल्द कमरा गर्म होने लगता है और एसी फिर ऑन हो जाता है.
अगर आपको एसी के साथ हवा लेना पसंद है तो आप टेबल फैन का इस्तेमाल कर सकते हैं. टेबल फैन आपके शरीर को हवा देता है, इससे पूरे कमरे में हवा नहीं फैलती, जिसके कारण एसी काफी देर तक कमरे को ठंडा रख पाता है.
अगर आपको एसी के बिना नींद नहीं आती तो एसी का तापमान 22 से 24 के बीच में रखना ही सबसे सही है. कई लोग जल्दी कमरा ठंडा करने के लिए एसी 17 पर चलाते हैं. इससे एसी के कंम्प्रेसर को ज्यादा ताकत लगानी पड़ती है और बिजली ज्यादा खर्च होती है.