लखनऊ, राजधानी के एआरटीओ कार्यालय महानगर को देवा रोड पर बने नए कार्यालय में शिफ्ट किया जा रहा है। इसके चलते कामकाज ठप हो गया है।
अब ड्राइविंग लाइसेंस के अलावा अन्य काम के लिए नए कार्यालय में एक अप्रैल से कार्य शुरू किये जायेंगे। एआरटीओ (प्रशासन) अनिता सिंह ने बताया कि नए कार्यालय पर सभी तरह की तैयारियों को पूरा कराया जा रहा है, ताकि एक अप्रैल से नए कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के साथ ही अन्य कार्य शुरू किये जा सके।
गौरतलब है कि बीते कई दिनों से वर्षों से धूल खा रही फाइलों को नए कार्यालय पहुंचाने का काम किया जा रहा है। इसके अलावा मंगलवार को सर्वर रूम से जुड़े सभी इलेक्ट्रानिक सामानों को नए कार्यालय शिफ्ट किया जाएगा। इसके बाद नए कार्यालय पर आवेदकों की सुविधा के हिसाब से काउंटर तैयार किए जाएंगे, ताकि नए कार्यालय पर आसानी से आवेदकों के काम हो सके।