Breaking News

एसटीएफ ने किया छात्र नेता कबीर के हत्यारे को गिरफ्तार

लखनऊ, उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बस्ती के बहुचर्चित छात्र नेता कबीर तिवारी हत्या काण्ड में शामिल वांछित चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी हत्यारोपी अभिजीत सिंह लखनऊ के अशियाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नौ अक्टूबर को बस्ती में एपीएन कॉलेज के छात्र नेता कबीर तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एसटीएफ को लगाया गया था।

उन्होंने बताया कि एसटीएफ को शनिवार को सूचना मिली की बस्ती के छात्र नेता कबीर तिवारी का हत्यारोपी अभिजीत सिंह अपने किसी साथी के साथ मिलने के लिए लखनऊ में बिजली पासी किला के पास चौराहे पर आने वाला है। इस सूचना पर एसटीएफ की टीम बताये गये स्थान पर पहुंचकर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए वांछित हत्यारोपी इनामी अभिजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद पकड़े गये हत्यारों को अशियाना थाने में दाखिल करा दिया। आगे की कार्रवाई स्थानी पुलिस द्वारा की जा रही है। अभिजीत के खिलाफ हत्या आदि के सात मामले दर्ज हैं।