कश्मीर में भारतीय सेना का जवान हुआ लापता

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर लाइट इंफैन्ट्री रेजिमेंट (जेएकेएलआई) रेजिमेंट का एक जवान कश्मीर में सोमवार शाम से लापता है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

मध्य कश्मीर में बडगाम जिले के खग इलाके के रहने वाले लापता जवान समीर अहमद मल्ला के परिवारवालों ने उनका पता लगाने के लिए अधिकारियों से मदद की गुजारिश की है। वह अवकाश पर थे।
समीर के परिवार के एक सदस्य ने जानकारी दी कि वह अभी एक हफ्ते पहले ही पिता बने हैं। ”समीर जम्मू में तैनात हैं। वह पिछले 19 फरवरी
से छुट्टी पर थे। सोमवार शाम को वह खग के लिए निकले और तभी से लापता हैं। उनका फोन भी बंद आ रहा है।”

हालांकि पुलिस और सेना ने लापता हुए जवान के मामले पर फिलहाल चुप्पी साध रखी है। इस बीच, रक्षा सूत्रों ने कहा है कि मल्ला छुट्टी लिए बिना ही अनुपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button