Breaking News

कैंसर से लड़ने के लिए जागरूकता जरूरी : आनंदीबेन पटेल

बस्ती, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को कहा कि कैंसर से लड़ने के लिए जागरूकता बेहद जरूरी है रहना होगा तभी इस बीमारी से लड़कर। भारत मे कैंसर पीड़ित हर दस महिलाओं में चार उत्तर प्रदेश की हैं जो चिंताजनक है।

एक निजी संस्था द्वारा संचालित ‘शंकुस कैंसर हास्पिटल’ का उद्घाटन करने के बाद उन्होने कहा कि कैंसर बीमारी के अगर शुरूआती लक्षण की पहचान हो सके तो उसे ठीक किया जा सकता है। आज महिलाओं मे कैंसर की संख्या की वृद्वि हो रही है क्योंकि उन्हे जागरूक करने की आवश्यकता है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कैंसर के प्रति सचेत होकर महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत गैंस सिलेण्डर देकर उन्हे धुआं मुक्त रह कर खाना बनाने के लिए प्रेरित किया और आज सभी महिलाओं को इसका लाभ मिल रहा है। जब देश का प्रधानमन्त्री ये बाते सोच रहा है तो हम क्यों नही सोच सकते है।

उन्होने कहा कि प्रत्येक गांवो मे स्वास्थ्य कैम्प लगवाया जाये और जिन महिलाओं को परेशानी है उनकी जांच करायी जाये जिससे बीमारी पकड़ मे आने से उनका सही इलाज किया जा सके। अच्छे खान-पान न होने से हम लोग गम्भीर बीमारियों से जूझ रहे है जिसको लेकर हमें चिन्तन करने की आवश्यकता है स्वस्थ्य जीवन के लिए स्वस्थ्य शरीर की आवश्यकता है लेकिन इसके लिए हमे पहले अच्छा भोजन ग्रहण करना होगा तभी गम्भीर बीमारियों से मुक्ति मिलेगी और गुटका,पान,बीड़ी को त्यागना पड़ेगा।