नई दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने गोरक्षा के नाम पर हिंसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई संबंधी याचिका की सुनवाई छह हफ्ते के लिये आज टाल दी। न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने कांग्रेस नेता तहसीन पूनावाला एवं दो अन्य की याचिकाओं की सुनवाई के दौरान केन्द्र, सरकार एवं पांच राज्य-गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और झारखंड को छह सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा।