कोलकता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आज एक बार फिर दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान स्मिथ भी कह चुके हैं कि वह एक ऐसा गेंदबाज हैं जिन्हें खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया को काफी मेहनत करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा था कि कुलदीप की गेंदें समझ से बाहर होती हैं।
इधर, टीम इंडिया के चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया टीम का बड़ा राज खोला है. उन्होने कहा कि वॉर्नर जब भी उनकी गेंदबाजी का सामना करते हैं, दबाव में रहते हैं.
कुलदीप यादव ने खुलासा करते हुये कहा, “अगर आप एक अच्छे बल्लेबाज हैं, तो आपको किसी प्रकार का दबाव नहीं महसूस होता. मुझे लगता है कि मेरी गेंदबाजी के दौरान वॉर्नर दबाव में रहते हैं. उन्हें लगता है कि मैं कभी भी उन्हें आउट कर सकता हूं.” उन्होने कहा, “मुझे वॉर्नर के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए अच्छा लग रहा है. उनके खिलाफ मैंने योजना तैयार कर रखी है. आशा है कि मैं अगले चार वनडे मैचों में उन्हें आउट करने का मौका हासिल कर पाऊंगा.”
चेन्नई में खेले गए वनडे मैच में कुलदीप ने वॉर्नर को विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धौनी के हाथों कैच आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया था. ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि वॉर्नर, कुलदीप की रणनीति को भांप नहीं पाए. इससे पहले इस साल मार्च में धर्मशाला में खेले गए टेस्ट मैच में डेब्यू करने के साथ ही कुलदीप ने वॉर्नर को आउट किया था.