जमानत मिलने के बाद भी भीम आर्मी चीफ नही होंगे रिहा, सरकार ने लगाया रासुका
November 3, 2017
सहारनपुर, भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर रावण को इलाहाबाद हाई कोर्ट से सभी मामलों में जमानत मिलने के बाद भी जेल से रिहाई नही मिलने वाली है। सहारनपुर के जिला जेल में बंद चंद्रशेखर उर्फ रावण को पुलिस प्रशासन ने रासुका में निरुद्ध कर दिया है।
एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि डीएम के आदेश पर एनएसए यानी रासुका लगाने की कार्रवाई कर जेल में तामील कराई गई है। चंद्रशेखर को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरुद्ध कर दिया गया है।
हाईकोर्ट से सभी मामलों मे कल जमानत मिलने के बाद आज चंद्रशेखर के जेल से बाहर आने की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन पुलिस-प्रशासन की इस कार्रवाई से अब यह साफ हो गया है कि चंद्रशेखर उर्फ रावण अभी जेल से बाहर आने वाले नहीं हैं।
दाखिल जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए कल हाईकोर्ट मे जस्टिस मुख्तार अहमद की एकलपीठ ने जमानत मंजूर की थी। हाईकोर्ट ने चन्द्रशेखर रावण और डिप्टी चीफ कमल वालिया की गिरफ्तारी को राजनीति से प्रेरित मानते हुए जमानत अर्जी मंजूर की थी।
आज सरकार द्वारा भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर रावण पर रासुका लगाकर उनकी रिहाई रोकने से हाईकोर्ट के कथन की पुष्िट हो गयी है। कोर्ट ने जातीय हिंसा से जुड़े 4 मामलों में भीम आर्मी चीफ और डिप्टी चीफ सहित 4 लोगों को जमानत देते हुये चन्द्रशेखर और कमल की गिरफ्तारी को राजनीति से प्रेरित बताया था.