नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट फिल्म जॉली एलएलबी को रिलीज करने देने की मांग करनेवाली फिल्म के प्रोड्यूसर की याचिका पर 7 फरवरी को सुनवाई करेगा। शुक्रवार को फिल्म प्रोड्यूसर की तरफ से वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट के जजों से फिल्म देखने को कहा ताकि सारी शिकायतें दूर हो सकें।
इस पर जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि हमारे पास इतना धैर्य नहीं है कि तीन घंटे तक फिल्म देखें। कपिल सिब्बल ने कहा कि फिल्म में वकीलों के बारे में अपमानजनक कुछ भी नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने बांबे हाईकोर्ट को निर्देश दिया है कि पैनल की रिपोर्ट पर सोमवार को सुनवाई करें और फिल्म के प्रोड्यूसर की शिकायतें भी सुनें। मामले की अगली सुनवाई सुप्रीम कोर्ट 7 फरवरी को करेगा क्योंकि हाईकोर्ट 6 फरवरी को इसपर सुनवाई करेगा।