नई दिल्ली , अक्सर आपने किसी डांसर, गायक, स्टंट मैन को सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए और इंटरनेट पर धूम मचाते हुए देखा होगा. लेकिन क्या कभी किसी कुत्ते को इंटरनेट पर वायरल होते हुए और अपनी दुकान चलाते हुए देखा है.
इस देश के नोट पर छपती है भगवान गणेश की फोटो…
आपका पैन कार्ड आधार से लिंक है या नहीं, घर बैठें ऐसे करें पता
जापान में एक कुत्ते ने इंटरनेट में धूम मचा रखी है. ये कुत्ता जापान के होक्काइडो में खुद दुकान चलाता है. इस दुकान का मालिक भी यही कुत्ता है. Metro News की खबर के मुताबिक, ये दुकान में शकरकंद बेचता है. तीन साल के इस कुत्ते का नाम केन-कुन है. जो होक्काइडो में अपनी छोटी सी दुकान खुद चलाता है. केन-कुन दुकान में खड़े रहते हैं. वो अनोखे तरह से कस्टमर्स से पैसे लेते हैं और शकरकंद बेचते हैं.
अब ड्राइविंग लाइसेंस सीधे आएंगा आपके घर,जानिए कैसे….
ये कंपनी दे रही है फ्री में टीवी चैनल्स देखने का मौका,ऐसे उठा सकते हैं फायदा
दुकान पर लिखा हुआ है- ‘क्योंकि मैं डॉग हूं. मैं आपको खुल्ले नहीं दे सकता.’ ग्राहक उनकी दुकान पर आते हैं. शकरकंद उठाते हैं और बॉक्स में पैसे डाल जाते हैं. यही नहीं वो केन-कुन के लिए अलग से भी पैसे रख जाते हैं. ट्विटर पर केन-कुन की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं.
ऑफिस में काम करने में आती है नींद तो पढ़ें यह खबर…
तकिए के नीचे मोबाइल रखकर सोई महिला, कुछ देर बाद अचानक हुआ ऐसा…
Metro News की खबर के मुताबिक, ऐसा नहीं है कि केन-कुन दिन भर काम करता है. दिन खत्म होते ही वो दुकान को बंद कर देता है और कुत्ते का मालिक उसे शहर में घुमाता है. एक तरफ जहां कुत्ते गली-मुहल्ले में आवारा घूमते हैं तो वहीं कुत्ते के मालिक ने केन-कुन को व्यस्थ रखने का शानदार आइडिया निकाल लिया. जिसकी सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है.
犬の焼き芋屋さん行ってきたワン(涙)。
ケンちゃんなまらおとなしくてかわいかったワン(涙)。
顔近づけてくれてなでなでいっぱいさしてくれたワン(涙)。
久々にさわる獣毛の感触たまらんかったワン(涙)。
お芋最後の1個でギリ買えたワン(涙)。
なんまら甘くておいしかったワン(涙)。 ↓ pic.twitter.com/1g6dCPPyxa— 高木宣孝 (@hobby_space_jun) March 22, 2019