नई दिल्ली, केरल के एक कपल के साथत प्री-वेडिंग फोटोशूट के दौरान कुछ ऐसा हो गया जिसे वह अपने जीवन में कभी भी नहीं भूल पाएंगे. दरअसल केरल में एक जोड़ा फोटोशूट के लिए नाव में बैठा था और फोटोशूट शुरू होने के कुछ ही पलों में वह नाव पलट गई.
फोटोशूट के इस वीडियो में कपल अपने सिर को केले के पत्तों से ढकते दिख रहे हैं. तभी फोटोग्राफर ने उनसे किस करने के लिए कहा. दोनों किस करने के लिए जैसे ही करीब आए तभी नाव पलट गई और दोनों पानी में गिर गए.
कपल, फोटोग्राफर और वहां मौजूद लोग इस घटना के बाद खूब हंसे. इस घटना के वीडियो को वेडप्लानर वेडिंग स्टूडियो के फेसबुक पेज पर शेयर किया गया है जिसे अब तक 2 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं.