कानपुर, कार्यकर्ताओं व जनता की मांग को देखते हुए कांग्रेस कोर कमेटी जल्द ही राहुल गांधी को पार्टी की कमान देने जा रही है। इसके साथ ही भाजपा को रोकने के लिए अब यूपी में भी महागठबंधन होने जा रहा है। यह बात खासबातचीत में कांग्रेस प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजाराम पाल ने कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अगले साल होने जा रहे यूपी विधानसभा चुनाव राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ने जा रही है। पार्टी की कोशिश है कि हर हाल में भाजपा को पहले यूपी चुनाव में रोका जाय इसके बाद लोकसभा चुनाव में। जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस का यूपी में वह वजूद नहीं है कि सरकार बना सके तो कहा भाजपा को रोकने के लिए सेक्यूलर दल एक हो रहें है। जिसकी पहल हमारे रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने शुरू कर दी है।
पीके के साथ पूरी कांग्रेस खड़ी है और महागठबंधन उत्तर प्रदेश ही नहीं दिल्ली में भी 2019 चुनाव में राज करने जा रहा है। भाजपा नेताओं का झूठ ज्यादा दिनों तक टिकने वाला नहीं है और अब जनता राहुल को नेतृत्व करते देखना चाहती है। जब उनसे पूछा गया कि क्या राहुल पार्टी का भी नेतृत्व करेगें तो कहा कि कोर कमेटी की बैठक में राहुल को अध्यक्ष बनाने की मांग की गई है उम्मीद है कि जनता की भावनाओं को देखते हुए नए साल में राहुल पार्टी की कमान संभाल सकते है। पाल ने कहा कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की खाट सभा में जिस तरह जनता उनसे मिली और वह भी उनसे सीधे रुबरु हुए उसी वक्त झूठ के बल पर सरकार बनाने वालों के पैरों के तले से जमीन खिसक गई। यही जनसमर्थन आगामी विधानसभा चुनाव में उद्योगपतियों की तिजोरी भरने वालों को करारा जवाब देने जा रही है। राहुल गांधी जमीन से जुड़े राजनीतिक परिवार से आते हैं और वह दलित, मुस्लिम और गरीब के साथ ढाई साल से सड़क पर संप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं।