नई दिल्ली, छत्तीसगढ़ के कांकेर में आज सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में बीएसएफ के चार जवान शहीद हो गए हैं. जबकि, दो अन्य जवान घायल हुए हैं. घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये मुठभेड़ अभी भी जारी है.
जवानों की एक टीम सर्च ऑपरेशन पर निकली थी, तभी नक्सलियों के साथ उनकी मुठभेड़ शुरू हो गई. जानकारी के मुताबिक, पखांजूर के प्रतापपुर थाना अंतर्गत ग्राम मौला के जंगलों में नक्सलियों और पुलिस की जबरदस्त मुठभेड़ हुई.
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर अतिरिक्त फोर्स को भेजा गया है. इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ अब भी जारी है. नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ आज दोपहर 11.45 बजे शुरू हुई थी. नक्सलियों के द्वारा बीएसएफ की 114 बटालियन को निशाना बनाया गया है. बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में कई नक्सली भी घायल हुए हैं, इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है.