लखनऊ , नये वर्ष की अल सुबह चरम पर पहुंचे बाप-बेटे के झगडे से अब सबसे ज्यादा परेशान दोनो खेमो से घोषित उम्मीदवार दिखायी दे रहे हैं।
मुलायम सिंह यादव खेमे ने 393 उम्मीदवारों की सूची घोषित की है, जबकि अखिलेश खेमे ने भी करीब तीन सौ प्रत्याशियों का एलान कर दिया है। एक सौ पचास से अधिक उम्मीदवार ऐसे हैं जिनका नाम दोनो की सूची में है। जिन उम्मीदवारों का नाम दोनो सूची मे हैंए उन्हें तो खास फर्क नहीं पडा हैए लेकिन जिनका नाम किसी एक में है वे दुविधा में हैं।
किसी एक सूची में जिसका नाम है वह दोनो खेमो में सुलह-समझौते की चल रही कोशिशों पर पैनी नजर रख रहा है। उन्हें इस बात की आशंका हे कि दोनो खेमों में एक होने पर वह शायद ही प्रत्याशी बन पायेंए ऐसे में उनका क्या होगा। इसीलिए चुनाव की घोषणा के बावजूद ज्यादातर उम्मीदवारों ने अपने प्रचार अभियान की विधिवत शुरुआत नहीं की है।