मुंबई ,बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) की 277 में से 225 सीटों के नतीजे आ चुके हैं। दो सीटों पर मतगणना अभी जारी है। शिवसेना सबसे बड़ी पार्टी के रूप मे उभरी है। किसी भी पार्टी के पास बहुमत नहीं है। समाजवादी पार्टी को भी छह 6 सीटें मिलीं हैं। मुंबई निकाय चुनाव नतीजों पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहाकि हमारी पार्टी मुंबई में नंबर 1 है। बीएमसी में मेयर शिवसेना का ही होगा क्योंकि उनकी पार्टी सबसे बड़ी है।
शिवसेना और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है। बीएमसी चुनाव में बहुमत के लिए 114 सीटों की जरूरत है। जबकि शिवसेना को 84, बीजेपी केा 81, सीटों पर जीत हासिल हुई है। बीएमसी चुनावों में कांग्रेस को नंबर तीन की स्थिति पर संतोष करना पड़ा. पार्टी के खाते में 31 सीटें आईं. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को नौ तो राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को सिर्फ सात सीटों से संतोष करना पड़ा. एआईएमआईएम को तीन, समाजवादी पार्टी को छह, अखिल भारतीय सेना को एक और अन्य को चार सीटें मिली हैं. बीएमसी चुनावों में यह भाजपा का सबसे अच्छा प्रदर्शन है. पांच साल पहले उसने 31 सीटें जीती थीं. पिछले चुनावों में 52 सीटों पर जीत हासिल करने के साथ कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही थी.
मंगलवार को हुए चुनाव में बीएमसी में 55 प्रतिशत मतदान हुआ। भाजपा और शिवसेना ने बीएमसी में अलग—अलग चुनाव लड़ा है। दोनों ही दलों ने चुनाव प्रचार के दौरान एक—दूसरे की जमकर आलोचना की थी। शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मध्यावधि चुनाव की संभावना जतायी है।