नई दिल्ली, शनिवार से सोमवार तक बैंक बंद होने के कारण तीन दिन तक लोगों को नकदी की किल्लत से जूझना पड़ेगा। बैंक मंगलवार को खुलेंगे तब आम आदमी को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। सभी बैंकों में लगातार तीन दिन की छुट्टी के कारण राष्ट्रीय राजधानी में बैंकों और एटीएम के सामने लगी लोगों की कतार में शुक्रवार को कोई कमी नहीं दिखी। शनिवार, रविवार और सोमवार को ईद-ए-मिलाद के अवसर पर बैंकों में छुट्टी है। राजधानी दिल्ली में अधिकतर बैंकों के अंदर कैश की किल्लत और बाहर बेचैन ग्राहकों की भीड़ को देखा जा सकता है। राजधानी के एक निजी बैंक के अनुसार, तीन दिनों की छुट्टी के बाद बैंक के खुलने पर नकदी की कमी झेलनी पड़ेगी। राजधानी के अधिकांश एटीएम में नकदी की किल्लत बनी हुई है। राज्य संचालित बैंकों की हालत कुछ सुधरी है, क्योंकि उन्हें कुछ अधिक शेयर दिए गए हैं। बैंकरों ने बताया कि सरकार व आरबीआई के द्वारा इस बात का आश्वासन दिया गया था कि नए नोट भेजे जाएंगेद्य इसके बावजूद 500 रुपये वाले नोटों की कमी जारी है। एक अन्य प्राइवेट बैंक के अधिकारी के अनुसार, नकदी के लिए अभी और परेशानी का सामना करना पड़ेगा।