भगोड़े नीरव मोदी को लगा बड़ा झटका,अब रहना होगा जेल में…..
March 29, 2019
नई दिल्ली ,पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है। ऐसे में नीरव को कुछ और समय लंदन की जेल में ही बिताना होगा. कोर्ट ने उसकी जमानत याचिका को नामंजूर कर दिया है. वह अब 26 अप्रैल तक जेल में रहेगा. मामले की अगली सुनवाई अब 26 अप्रैल को होगी. बता दें कि नीरव मोदी को आज वेस्टमिंस्टर कोर्ट में पेश किया गया. नीरव मोदी की ओर से वकील आनंद दूबे ने कोर्ट में पक्ष रखा.
मामले की सुनवाई करते हुए जज ने नीरव मोदी को सशर्त जमानत देने से इंकार किया. जज ने कहा कि बैंक को काफी नुकसान हुआ है. सबूतों को नष्ट किया गया है. जज ने कहा कि मेरे विचार में यह धोखाधड़ी का बहुत ही असामान्य मामला है. नीरव मोदी के वकील ने सशर्त जमानत के लिए तर्क दिया और अदालत के सामने कहा कि नीरव मोदी को संयुक्त अरब अमीरात और सिंगापुर में स्थायी निवास नहीं मिला है. उनका बेटा यूएस के लिए रवाना हो गया है. वह अब अकेले अपने कुत्ते के साथ रह रहा है. बता दें कि नीरव मोदी जनवरी 2018 से ब्रिटेन में है. पासपोर्ट रद्द होने के बाद नीरव मोदी ने यात्रा नहीं की है.
नीरव मोदी अब लंदन की जेल में रहेगा, लेकिन सूत्र बताते हैं कि वह अब फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय का रुख करेगा. सरकार के सूत्रों ने इंडिया टुडे से कहा है कि अगर नीरव मोदी उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाता है, तो वे फिर से यह सुनिश्चित करने के लिए सबूत पेश करेंगे कि वह सलाखों के पीछे रहे.