फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में जिलाधिकारी कार्यालय में रविवार को भारत रत्न डॉ़ भीमराव अंबेडकर की 133 वीं जयंती मनायी गयी।
श्री सिंह ने आज जिला मुख्यालय फतेहगढ़ कलेक्ट्रेट सभागार में भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की133वीं जयंती के अवसर पर, उनके चित्र पर माल्यार्पण करने के दौरान आयोजित कार्यक्रम संबोधित करते हुए कहा कि भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर को सभी क्षेत्रों में महारत हासिल थी, हमें उनके जीवन दर्शन को आत्मसात करने की जरूरत है।
उन्होंने बताया कि डॉ़ अंबेडकर के जीवन से, हमें उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने की जरूरत है और हमें जो भी जिम्मेदारी मिली है, उनका निर्वहन करना चाहिए। इसके साथ ही भारतीय संविधान के तहत हमें जो अधिकार और कर्तव्य मिले हैं उन्हें समझने की जरूरत है ताकि हम शासकीय एवं सामाजिक दायित्वो निर्वहन कर सकें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति, प्रशिक्षु आईएएस महेंद्र सिंह व कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।