माँ की डांट से क्षुब्ध किशोर ने फांसी लगायी

औरैया, उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के फफूंद थाना क्षेत्र के एक गांव में शराब पीकर आये किशोर को माँ ने डाट दिया, तो उसने गांव के बाहर नीम के पेड़ पर रस्सी के सहारे फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि गांव रामनगर भैसौल निवासी राहुल दोहरे (17) मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मंगलवार की सुबह राहुल मजदूरी करने गया था और शाम को शराब पीकर घर आया। पुत्र के शराब पीकर घर आने की जानकारी माँ राकेश कुमारी को हुई तो उन्होंने उसे डांटते हुए शराब पीने से मना किया और समझाया जिसके बाद वह खाना लेने चली गई। माँ की डांट से क्षुब्ध होकर राहुल घर से चला गया। माँ जब खाना लेकर आई तो राहुल घर पर नहीं था। मां ने देर रात्रि तक राहुल को तलाशा लेकिन उसका कुछ भी पता नही चला।

बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने गांव के बहार रोड़ के किनारे खड़े नीम के पेड़ पर रस्सी के सहारे राहुल का शव फांसी के फंदे से लटका देखा गया तो इसकी जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।

Related Articles

Back to top button