पटना, केंद्र में सत्ताररूढ़ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने गुरुवार को एक बार फिर नोटबंदी को लेकर अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने किसी का नाम लिए बिना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी को लेकर सर्वे कराए जाने पर सवाल उठाए हैं। पटना साहिब से सांसद सिन्हा ने ट्वीट कर कहा, लोग मूर्खो की दुनिया में जीना बंद कर दें। लोगों को हो रही तकलीफों को समझें। एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा है, हमारी मां-बहनों की जमा की गई गाढ़ी कमाई को काले धन से जोड़ना ठीक नहीं है। बिहारी बाबू के नाम से जाने वाले सिन्हा ने प्रधानमंत्री द्वारा सर्वे कराए जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह निहित स्वार्थो से जुड़ा दिखता है। उल्लेखनीय है कि नोटबंदी के लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो ऐप के जरिए लोगों से राय मांगी है। शत्रुघ्न इससे पहले भी नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार की खिंचाई कर चुके हैं।