जौनपुर, समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के अंतिम दिन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष मे प्रचार कर विपक्षियों को झटका दे दिया।जौनपुर जिले के मल्हनी विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हए उन्होंने भाजपा पर ताबड़तोड़ हमला किया।उन्होंने अपने 34 मिनट के भाषण में सिर्फ भाजपा को ही निशाने पर रखा।
मुलायम सिंह यादव ने कोलाहलगज बैजा रामपुर गांव में सपा सरकार के मंत्री पारसनाथ यादव के समर्थन मे चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होने मोदी का नाम लिए बिना ही कहा कि जनता को झूठ बोलने वालों से सावधान रहने की जरूरत है। मुलायम सिंह यादव ने कहा, “मोदी ठग हैं, इसलिए लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। वह बोलते ज्यादा हैं, कुछ काम नहीं करते और जो कहते हैं, वह करते नहीं। मुलायम सिंह ने भाजपा को जुमला पार्टी कहा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने लोगों के खाते में 15 लाख भेजने का वादा किया था। बाद में लोगों को वेबकूफ बनाया। वह अपना वादा भूल गए। समाजवादी पार्टी के संरक्षक ने कहा कि सपा की कथनी और करनी में फर्क नहीं है यह लोग देख रहे हैं। हम जो कहते हैं, उसे करते हैं। मुलायम सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में फिर सपा की सरकार बनेगी और चुनावी घोषणापत्र में किए गए सभी वादे प्राथमिकता के आधार पर पूरे किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सपा ने बेरोजगार युवाओं को सबसे ज्यादा नौकरियां दीं और जिन्हें रोजगार नहीं मिला, उन्हें बेरोजगारी भत्ता दिया गया। मोदी ने तो नोटबंदी कर हजारों को बेरोजगार कर दिया।