Breaking News

मैनचेस्टर सिटी के साथ सिल्वा का करार तय

लंदन,  इंग्लिश फुटबाल क्लब मैनचेस्टर सिटी ने पुर्तगाल के खिलाड़ी बर्नाडरे सिल्वा के साथ 4.3 करोड़ डालर में करार किया है। हालांकि, इसकी औपचारिक घोषणा होनी अभी बाकी है। सिल्वा एक जुलाई को क्लब के साथ जुड़ेंगे। वह फ्रांस के क्लब मोनाको से सिटी में आ रहे हैं।

मोनाको के लिए उन्होंने इस सत्र में कुल 58 मैच खेले जिसमें से चैम्पियंस लीग के दो मैच सिटी के खिलाफ भी थे। इस सत्र में उन्होंने 11 गोल किए हैं जबकि 12 गोल करने में मदद की है। अपने देश के लिए खेले 12 मैचों मे सिल्वा ने एक गोल किया है। कोच पेप गुआर्डियोला के मैनचेस्टर सिटी ने इस साल इंग्लिश प्रीमियर लीग  का अंत तीसरे स्थान के साथ किया है और अगले साल होने वाली चैम्पियंस लीग में जगह बना ली है।