यूपी मे कल से पांचवे चरण की अधिसूचना होगी जारी, जानिये पूरा विवरण
April 9, 2019
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में 14 लेाकसभा क्षेत्रों में पांचवे चरण की अधिसूचना कल बुधवार 10 अप्रैल को जारी होगी और इसी के साथ नामांकन प्रक्रिया शुरु हो जायेगी।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 वेंकटेश्वर लू ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कल अधिसूचना जारी होने के साथ ही धौरहरा, सीतापुर, मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी अ0जा0 अयोध्या फैजाबाद, बहराइच कैसरगंज, तथा गोण्डा समेत लोकसभा के 14 क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी।
उन्होंने बताया कि 18 अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल किये जा सकते हैं। इन क्षेत्रों में नामांकन पत्रों की जाॅच 20 अप्रैल को की जायेगी और 22 अप्रैल तक नाम वापस लिये जा सकते हैं। इन चुनाव क्षेत्रों में 22 अप्रैल को शाम तीन बजे के बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची अंतिम हो जायेगी। उन्होंने बताया कि पांचे चरण में छह मई सोमवार को पूर्वाह्न 07ः00 बजे से अपराह्न 06ः00 बजे तक मतदान होगा।
वेंकटेश्वर लू ने बताया कि पांचवे चरण में 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र खीरी, सीतापुर, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, बांदा,चित्रकूट, फतेहपुर, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, गोण्डा तथा बलरामपुर जिले में पड़ते हैं। इन निर्वाचन क्षेत्रों में 2.47 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 1.32 करोड़ पुरूष, 1.14 करोड़ महिला तथा 1321 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि पांचवे चरण के जिलों में 18 से 19 वर्ष के 3,39,064 युवा मतदाता तथा 80 वर्ष से अधिक के 4,84,757 मतदाता हैं। इन क्षेत्रों में कुल 16,126 मतदान केन्द्र तथा 28,072 मतदेय स्थल हैं।