लखनऊ, उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने बुधवार को दावा किया कि प्रदेश में चले 75 घंटे के विशेष सफाई अभियान में 3100 कूड़ा स्थलों का सौंदर्यीकरण किया गया है।
एके शर्मा ने कहा कि शहरों की साफ-सफाई एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य विगत 5-6 महीनों से लगातार चल रहा है। सभी के सहयोग से इसके बेहतर परिणाम भी आये हुए हैं, लेकिन अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है। मैन और मशीन का समुचित प्रयोग कर सफाई को एक स्थायी रूप देना है, जिससे नगरीय जीवन में सुखद परिवर्तन आ सके।
उन्होने एक दिसम्बर को प्रदेश के सभी निकायों में कूड़ा स्थलों व गंदगी को साफ करने में चलाये गये ‘प्रतिबद्ध: 75 घंटे, 75 जिले, 750 निकाय’ अभियान की सफलता तथा कूड़ा स्थलों को साफ कर सुन्दरीकरण करने के लिए पांच दिसम्बर से चलाये गये ‘नगर सुशोभन अभियान’ निकाय अधिकारियों के साथ वर्चुअल समीक्षा की। उन्होंने 75 घंटे सफाई अभियान की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुये कहा कि इस दौरान प्रदेश के सभी 750 निकायों में 3100 कूड़ा स्थलों को चिन्हित कर पूरी तरह से साफ किया गया है।
इस अभियान से 1710621 केजी गीला कूड़ा, 2190081 केजी सूखा कूड़ा तथा 1453949 केजी सी एण्ड डी वेस्ट को अलग कर वैज्ञानिक रूप से निस्तारित किया गया। इस दौरान सफाई अभियान में छोटे-बड़े 5903 वाहन तथा 29970 मैनपावर का उपयोग किया गया। यहां पर निरन्तर साफ-सफाई बनाये रखने के लिए सुन्दरीकरण का कार्य कराया जा रहा है।
एके शर्मा ने बताया कि 75 घंटे के सफाई अभियान में 829603 लोगों ने अपनी जन-भागीदारी दी। इसमें 28309 स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सदस्य, 42163 विद्यार्थी, 2110 एनसीसी के सदस्य, 1329 एनजीओ के सदस्य, 11246 सीएसओ के सदस्य, 2916 मीडिया पार्टनर एवं 15124 जन-प्रतिनिधियों ने मिलकर इस अभियान को ऐतिहासिक सफलता प्रदान की।
नगर विकास मंत्री ने निर्देशित किया कि जल निगम द्वारा खोदी गयी शहरों की सभी सड़कों को 12 दिसम्बर से पहले पूरी तरह से सही करना होगा, जिससे कि लोगों को आने-जाने में किसी भी तरह की परेशानी न हो। इस कार्य में देरी पर सम्बंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी शहरों के चौराहों का सुन्दरीकरण कराया जाय। जेब्रा क्रासिंग एवं डिवाइडर की पेंटिंग करायी जाय। चौराहों से अवैध होर्डिंग एवं पोस्टर-बैनर शीघ्र हटाई जाय। उन्होंने कहा कि शहरों की साफ-सफाई एवं स्वच्छता का अभियान निरंतर चलता रहे और एक भी कूड़ा स्थल न दिखेे।