लखनऊ, आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी के बाद अब बहुजन समाज पार्टी ने लखनऊ के मेयर पद के लिए पार्टी की उम्मीदवार का नाम घोषित कर दिया है। बसपा ने बुलबुल गोदियाल को प्रत्याशी बनाया है।
बुलबुल हाईकोर्ट के लखनऊ बेंच की सीनियर एडवोकेट हैं। वो यूपी बार काउंसिल की सदस्य भी हैं।उन्होने लखनऊ यूनिवर्सिटी से एलएलएम किया है। उनके पति डा०सुधीर गोदियाल मेडिकल कालेज हल्द्वानी मे प्रोफेसर हैं। उनके पिता रोबिन मित्रा इलाहाबाद हाईकोर्ट को सीनियर वकील थे।
बसपा उम्मीदवार बुलबुल ने सपा सरकार मे 4 मई 2012 से मार्च 2017 तक यूपी की प्रथम महिला अतिरिक्त महाधिवक्ता के रूप में काम किया है। साथ ही, वह महिला डिग्री कॉलेज, शशि भूषण बालिका विद्यालय, विद्यान्त हिन्दू डिग्री कॉलेज और ए पी सेन मेमोरियल गर्ल्स कॉलेज की प्रबन्धकारिणी समिति में सदस्य रही हैं।
लखनऊ के मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी द्वारा नामों की घोषणा के बाद, अब कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों के नाम आने शेष रह गयें हैं।