नई दिल्ली, शिक्षा ही बदलाव की कुंजी है, युवा लड़के-लड़कियों के बेहतर भविष्य का रास्ता शिक्षा के जरिए ही तय किया जा सकता है। यह कहना है देश के मशहूर व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा का। रॉबर्ट वाड्रा ने एम्स के बाहर सैकड़ों बच्चों को किताबें बांटी। वाड्रा ने अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा है कि हमेशा कोशिश करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को स्कूल भेज सकूं, स्कूल न सही तो कम से कम बच्चों को किताबें ही दे सकूं। वाड्रा ने लिखा है कि दूसरे शहरों से विस्थापित होकर दिल्ली आने वाले बच्चों के लिए अपनी पढ़ाई को जारी रखना आसान है नहीं होता है। ऐसे बच्चों की मदद करने के लिए मैं हमेशा आगे रहता हूं और कोशिश करता हूं।