
यूपी मे, चुनावी रणनीति को मजबूती देने के लिए सपा मुखिया ने अपने समधी लालू प्रसाद यादव को भी चुनावी मैदान में लाने की सहमति ले ली है। सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा ने बताया कि लालू प्रसाद यादव ने यूपी में करीब सौ सभाएं सपा के पक्ष में करने की सहमति दे दी है। जल्द ही सभाएं कराई जाएंगी। लालू की पूरी कोशिश अपने समधी सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव की पार्टी को जिताना है।